Sunday, December 22, 2024
HomestatesChhattisgarhTwitter में सीएम भूपेश बघेल का खास प्रोफाइल पिक, COVID-19 से लड़ने...

Twitter में सीएम भूपेश बघेल का खास प्रोफाइल पिक, COVID-19 से लड़ने दिया ये संदेश, corona virus CM Bhupesh Baghels special profile pick in Twitter and gave message was allowed to fight COVID 19 | raipur – News in Hindi

Twitter में सीएम भूपेश बघेल का खास प्रोफाइल पिक, COVID-19 से लड़ने दिया ये संदेश

ट्विटर पर सीएम भूपेश बघेल ने एक नया प्रोफाइल पिक लागाया है.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने सभी सोशल एकाउंट (Social Account) में अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने सभी सोशल एकाउंट (Social Account) पर अपनी फोटो को बदल दिया. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल एकाउंट में मास्क पहने फोटो को लगाया है, जो एक संदेश देना का काम कर रही है उन लोगों को जो घर से निकलकर सार्वजनिक स्थानों और घर से बिना मास्क लगाकर निकलते हैं. यह संदेश उन्होंने आम लोगों के लिए दिया है कि वो अपने आपको इस कोरोना वायरस (COVID-19) जैसी महामारी से कैसे सुरक्षित रहकर बच सकते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह संदेश प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी लोगों के लिए है. इस तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों के जनप्रतिनिधियों को भी संदेश दिया है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की लड़ाई में छत्तीसगढ़ राज्य पूरी ताकत से डटा हुआ है.

राज्य में 21 एक्टिव केस

लॉकडाउन के साथ राज्य में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कड़ाई से लोगों को करवा जा रहा है. इसका नतीजा ही है कि कोरोना वायरस के मरीजों को रोक पाने में कामयाबी हासिल की जा रही है. राज्य में फिलहाल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जिनका उपचार कायपुर एम्स में किया जा रहा है. यहां पर कोरोना मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे है. अभी तक 10 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. लगातार कोरोना पीड़ित मरीज ठीक भी हो रहे हैं.

एहतियात के तौर पर प्रदेश की चारों तरफ की सीमाओं को भी बंद कर दिया गया है. जो भी लोग राज्य की सीमा में आते हैं उनका पूरी तरह से जांच पड़ताल करके ही आने दिया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन की चौकसी के चलते ही बाहर से आने वालों पर रोक लगाई जा रही है. सभी सीमावर्ती जिलों की पुलिस को सीधे पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है,  जिससे किसी प्रकार की कोताही पुलिस अधिकारी और कर्मियों से ना हो सके.

बैसाखी पर खास संदेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को बैसाखी की बधाई दी. अपने ट्वीट में सीएम बघेल ने लिखा कि बैसाखी का त्योहार खुशहाली का त्योहार है. इसे हर साल हम सभी मिल-जुल कर उत्साह से मनाते हैं. लेकिन इस समय देश में व्याप्त संकट को देखते हुए हमें अपने घरों में ही परिवार के साथ यह त्योहार मनाना चाहिए.

 

 

ये भी पढ़ें: 

पीलिया संक्रमण रोकने निगम का नया प्लान, इन इलाकों में 1 घंटे होगी बिजली कटौती

महासमुंद में लूट और मारपीट के आरोपी को पकड़ने गई महिला TI पर हमला, मामला दर्ज 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 13, 2020, 1:37 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100