ट्विटर पर सीएम भूपेश बघेल ने एक नया प्रोफाइल पिक लागाया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने अपने सभी सोशल एकाउंट (Social Account) में अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है.
राज्य में 21 एक्टिव केस
लॉकडाउन के साथ राज्य में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कड़ाई से लोगों को करवा जा रहा है. इसका नतीजा ही है कि कोरोना वायरस के मरीजों को रोक पाने में कामयाबी हासिल की जा रही है. राज्य में फिलहाल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जिनका उपचार कायपुर एम्स में किया जा रहा है. यहां पर कोरोना मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे है. अभी तक 10 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. लगातार कोरोना पीड़ित मरीज ठीक भी हो रहे हैं.
#NewProfilePic pic.twitter.com/jhMHLxgvbh
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 12, 2020
एहतियात के तौर पर प्रदेश की चारों तरफ की सीमाओं को भी बंद कर दिया गया है. जो भी लोग राज्य की सीमा में आते हैं उनका पूरी तरह से जांच पड़ताल करके ही आने दिया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन की चौकसी के चलते ही बाहर से आने वालों पर रोक लगाई जा रही है. सभी सीमावर्ती जिलों की पुलिस को सीधे पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जिससे किसी प्रकार की कोताही पुलिस अधिकारी और कर्मियों से ना हो सके.
सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बैसाखी का त्यौहार खुशहाली का त्यौहार है। इसे हर साल हम सभी मिल-जुल कर उत्साह से मनाते हैं।लेकिन इस समय देश में व्याप्त संकट को देखते हुए हमें अपने घरों में ही परिवार के साथ यह त्यौहार मनाना चाहिए। #HappyBaisakhi
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 13, 2020
बैसाखी पर खास संदेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को बैसाखी की बधाई दी. अपने ट्वीट में सीएम बघेल ने लिखा कि बैसाखी का त्योहार खुशहाली का त्योहार है. इसे हर साल हम सभी मिल-जुल कर उत्साह से मनाते हैं. लेकिन इस समय देश में व्याप्त संकट को देखते हुए हमें अपने घरों में ही परिवार के साथ यह त्योहार मनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
पीलिया संक्रमण रोकने निगम का नया प्लान, इन इलाकों में 1 घंटे होगी बिजली कटौती
महासमुंद में लूट और मारपीट के आरोपी को पकड़ने गई महिला TI पर हमला, मामला दर्ज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 1:37 PM IST