श्योपुर के विजयपुर इलाके के चंदेली गाँव के पास बने खदान के गड्डे मे नहाने गये दो बच्चो की पानी मे डूबने से मौत होने की घटना सामने आयी है….. घटना की जानकारी मिलते ही गाँव के लोग खदान के गहरे गड्डे पर पहुचे ओर तुरंत घटना की जानकारी विजयपुर थाना पुलिस को दी गई तो वही हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा मोके पर पहुचे ओर गड्डे के पानी मे लापता हुए दोनों बच्चो की तलाश के लिए SDRF की टीम ओर गौतखोरो को मोके पर बुलवा कर सर्चिंग शुरू की गई तो वही घटना के बाद चंदेली गांव के ग्रामीणों ओर हादसे का शिकार हुए बच्चो के परिजन भी मोके पर पहुचे ओर चार से पांच घंटो की कड़ी सर्चिंग के बाद SDRF की टीम ने दोनों बच्चो के शव को खदान के गड्डे के पानी से निकाले ओर पुलिस ने हादसे का शिकार हुए दोनों बच्चो के शव को पीएम के लिए विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा…
हादसे का शिकार हुए दोनों बच्चो की उम्र 15 से 17 साल बताई जा रही है जो अपने दोस्तों के साथ खदान के गड्डे मे नहाने गये थे ओर नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी मे चले गये ओर दोनों लापता हो गये इधर बच्चो की डूबने की खबर दूसरे बच्चो ने ग्रामीणों को दी…पानी मे डूबने से दोनों बच्चो की मौत के बाद चंदेली गांव मे मातम पसार गया है…. घटना के बाद गांव बालो ने इसे सड़क बनाने ठेकेदार की लापरवाही ओर गलती बताते हुए कहा की सड़क बनाने बाले ठेकेदार ने क्रेशर लगाया ओर पत्थर की खदान खोद कर गहरा गड्डा बना दिया ओर उसमे पानी भरने के बाद खदान का गड्डा उनके बच्चो के लिए मौत का गड्डा सावित हो गया…
बाइट.. 01…राकेश शर्मा TI