आलोक चतुर्वेदी और नीरज दीक्षित देर रात पहुंचे भोपाल, दलबदल की अटकलें तेज
धीरज चतुर्वेदी , छतरपुर
मौसम के अनुसार बदलते कांग्रेस विधायकों के मिज़ाज़ मे बुंदेलखंड से एक ओर टूट के आसार बढ़ गये है। राजनैतिक हलको मे चर्चाये है कि छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ओर महाराजपुर से विधायक नीरज दीक्षित भी कांग्रेस से बागी होकर भाजपा मे शामिल हो सकते है। दोनों विधायक अंतिम डीलिंग के लिये रविवार कि देर रात भोपाल पहुंच गये है।
बड़ामलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी के बीजेपी मे शामिल होने के साथ ही सुगबुगाहटें थी कि बुंदेलखंड मे कांग्रेस को एक ओर टूट के साथ बुरे दिन देखने को मिल सकते है। नतीजों के रूप मे छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ओर महाराजपुर विधायक के पलटी मारने कि चर्चाये थी। सूत्रों का दावा है कि दोनों विधायक भाजपा नेताओं के सम्पर्क मे है। बीजेपी के शरणागत होने के बाद इन विधायकों का स्थान क्या होगा ओर अगली रणनीति क्या होंगी, इसका अंतिम मंथन चल रहा है।
जानकारी के अनुसार दोनों विधायक रविवार कि देर रात भोपाल पहुंच भी गये है। रात्रि मे या कल सोमवार को उनकी भाजपा आलाकमान के साथ अंतिम डीलिंग बैठक होना है। अगर सौदेबाजी का पूरा समझौता नक्की हो गया तो सोमवार को ही दोनों विधायक कांग्रेस को अलविदा कहकर हाथ मे कमल का फूल थाम सकते है। राजनैतिक गलियारों कि चर्चाओं मे कितना दम है यह आने वाले कुछ घंटो मे ही नज़र आ जायेगा।
विधायक के करीबी बोले- कोरी अफवाह है
विधायक नीरज दीक्षित के करीबियों का कहना है कि यह महज अफवाह है. नीरज दीक्षित कांग्रेस मे थे ओर रहेंगे। इसी तरह आलोक चतुर्वेदी के खास समर्थकों का कहना है कि विपक्षी दल के लोग ये अफवाह उड़ा रहे हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
विधायकों से नहीं हो सकी बात
No2politics ने दोनों विधायकों से उनका मत जानने के लिये सम्पर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।