Friday, February 7, 2025
HomeNationtwo more medicos testing Covid positive, 6 doctors infected in Jammu -...

two more medicos testing Covid positive, 6 doctors infected in Jammu – जम्मू में कुल छह डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 284

जम्मू में कुल छह डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 284

जम्मू के तीन और डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली:

जम्मू के तीन और डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ ही अकेले जम्मू इलाके में अभी तक छह डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच डॉक्टरों को लेकर एक अच्छी खबर भी आई है कि पॉजिटिव पाया गया पहला डॉक्टर पूरी तरह ठीक होने के बाद घर लौट गया है. वैसे जम्मू संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है जबकि पूरे जम्मू कश्मीर में यह तादाद  284 के करीब पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए दो मामलों में एक डॉक्टर तो तबलीगी जमात के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है, वही दूसरा मामला सेवानिवृत्त डॉक्टर का है. वह भी तबलीगी जमात से जुड़े कार्यकम में शामिल हुए थे.

मंगलवार को जम्मू कश्मीर में 12 संक्रमित मामले सामने आए थे, जिनमें तीन डॉक्टर शामिल थे. तीनों डॉक्टर जम्मू के एक निजी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं. इसी अस्पताल की एक महिला कर्मचारी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 284 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें जम्मू संभाग के 54 और कश्मीर के 230 मामले शामिल हैं. इनमें से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस बीच केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इन्हें मिलाकर अब तक लद्दाख में 19 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13 ठीक भी हो चुके हैं.

वेब
स्टोरीज़


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k