Thursday, March 13, 2025
HomeNationTwo-thirds of patients who lost their lives from Corona in UP are...

Two-thirds of patients who lost their lives from Corona in UP are men, 3099 new cases – UP में कोरोना से जान गंवाने वालों में दो तिहाई से ज्यादा पुरुष, 3099 नए मरीज मिले

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को यह जानकारी दी. इनमें 63 प्रतिशत शहरी और 37 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के थे. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना नए 3099 नए केस सामने आए. जबकि इस दौरान 60 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमितों की संख्याे बढ़कर 4,33,712 हो गई है. प्रसाद का कहना है कि कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है.अस्पतालों से अब तक 3,87,149 कोविड-19 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- हाथरस केस : पीड़िता की बहन को खांसी की शिकायत, कोरोना टेस्ट कराने से परिवार का इनकार

मरीजों के स्वस्थ होने की दर (Recovery Rate)  89 फीसदी

राज्य सरकार के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 89.26 प्रतिशत हो गई है. फिलहाल 40210 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 18,654 घरों में पृथक-वास में और 3106 निजी अस्पातालों में अपना इलाज करा रहे हैं. राज्य में अब तक 6353 लोग इस वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं.

लखनऊ में सर्वाधिक 317 नए Covid मरीज मिले

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोविड-19 के 317, प्रयागराज में 161, गाजियाबाद और वाराणसी में 154, मेरठ में 153, गोरखपुर में 151, गौतमबुद्धनगर में 146 और कानपुर नगर में 103 नये मरीज सामने आए. जबकि लखनऊ में आठ, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और मेरठ में चार-चार, प्रयागराज में तीन, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, शाहजहांपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में दो-दो मरीजों ने दम तोड़ा.

रिकॉर्ड 1.76 लाख टेस्ट किए

प्रसाद ने कहा कि राज्य ने शुक्रवार को 1.76 लाख से अधिक परीक्षणों का नया रिकार्ड स्था पित किया है. अब तक 1.17 करोड़ परीक्षण किये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि मुख्युमंत्री योगी आदित्यैनाथ ने बड़े खतरे वाले समूहों की पहचान करने और उनकी बेहतर चिकित्सा  सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने 15 अक्टूतबर को ”वर्ल्डप हैंड वाश डे” मौके पर मुख्य मंत्री ने इस मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k