छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो घूमने आए दो पर्यटकों में कोरोना वायरस Corona virus के लक्षण पाए जाने पर उन्हें खजुराहो एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है।
Corona virus इन्फेक्शन वाले पर्यटकों की सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम जांच के लिए खजुराहो एयरपोर्ट पर बुलाई गई है। इस खबर के बाद से ही एयरपोर्ट में हड़कंप मचा हुआ है। कोई भी कर्मचारी इन पर्यटकों के पास नहीं जा रहा है। यह पर्यटक एयर इंडिया की फ्लाइट से कुछ देर पहले ही खजुराहो पहुंचे हैं।
यह भी देखें: माफियाओं के साथ मिलकर भाजपा का कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास
कोरोना वायरस को लेकर देश भर में एलर्ट है। दिल्ली समेत देश भर में इसके 6 संदिग्ध मरीज मिले हैं। इसे लेकर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल एडवाइजरी के बाद होली मिलन भी रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री को भीड़ भाड़ से बचने की सलाह दी गई है।