उज्जैन, ब्यूरो। इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उज्जैन में कुछ विधर्मियों ने दी बाबा महाकाल की सवारी रोकने की धमकी दी जा रही है। जो कालों का काल है उस बाबा महाकाल की सवारी कौन रोकेगा..! और किससे रुकेगी..! सोशल मीडिया में यह बात चल निकली। इसके कुछ देर बात ‘सवारी निकालकर दिखा दो…’ की धमकी देने वाला युवक गिड़गिड़ाकर बोलते हुए दिख रहा है कि मुझसे गलती हो गई, ऐसे अल्फाज निकल गए, माफी मांगता हूं। युवक VIDEO में कह रहा है, जितने भी हिंदू भाइयों की भावना आहत हुई, सबसे माफी मांगता हूं। मुझसे गलती हो गई। ऐसे अल्फाज मुंह से निकल गए।
मेरे हिंदू भाइयों, दोस्त, RSS और हिंदू संगठन, अधिकारियों से भी माफी मांगता हूं। महाकाल दर्शन के लिए जितने भी लोग आते हैं, हम आगे रहकर उनका ख्याल रखते हैं। आपको बता दें कि शनिवार को उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम में प्रदर्शन के दौरान युवक का VIDEO सामने आया था। वह कह रहा है, ‘सवारी निकालकर दिखा दो। इसके बाद बजरंग दल ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया था। गौरतलब है कि उज्जैन के खाराकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई थी। इसके विरोध में शनिवार को मुस्लिमों ने कांग्रेस नेत्री नूरी खान के नेतृत्व में कंट्रोल रूम पर पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान ही पुलिस कंट्रोल रूम पर समुदाय विशेष के प्रदर्शन के दौरान एक लड़के ने भगवान महाकाल की सवारी निकालकर दिखाने की धमकी दी। इसका वीडियो सामने आया था।