अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता अभियान एवं उल्लास योजना के अंतर्गत बुधवार को खजुराहो नेशनल हाईवे पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में निरक्षरता को मुक्त कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र निगम, समन्वयक अधिकारी शफीक अहमद, संस्था प्राचार्य दीपाली विलसन सहित समस्त शिक्षक स्टाप एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। निरक्षरता को दूर करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं की छात्रा अनुष्का आनंद और वैष्णवी पटैरिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी कार्यक्रम के तहत आस-पास में रहने वाले बिना पढ़े लिखे लोगों को साक्षर बनने की शपथ दिलाई गई। साक्षरता अभियान के इस आयोजन की जानकारी देते हुए खुद पढ़ने और दूसरों को पढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग की अपील करते हुए आयोजन में शामिल हुए लोगों का विद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।