- भोपाल में चीता संरक्षण पर हुई बैठक
- तीन शावक सहित अब तक हो चुकी है 6 चीतों की मौत
भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत से हलचल मची हुई है। इसी तारतम्य में केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव सोमवार को भोपाल में चीतों के संरक्षण को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल हुए। सीएम हाउस में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश में चीतों के रखरखाव पर जताया संतोष। उन्होंने कहा कि चीतों का सर्वाइकल रेट कम है। इसलिए एमपी में चीतों की मौत पर घबराहट की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को अफ़्रीका में प्रशिक्षण कराया जा सकता है यदि आवश्यक हो। कुनो में चीतों की कैपीसिटी पाँच साल में सेटल हो जाएगी। उन्होंने गांधीसागर में चीतों को बसाने की तैयारियों की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बताया कि नवंबर तक वहाँ चीते पहुँच जाएँगे।
6 जून को कुनो का अवलोकन करेंगे वन मंत्री भूपेन्द्र यादव
इस बैठक के बाद मेगा जॉब फ़ेयर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वन मंत्री की बात से चीतों को लेकर अब मैं रिलेक्स महसूस कर रहा हूँ। पहले मैं इनकी मौत को लेकर बहुत ज़्यादा चिंतित था।