Friday, December 27, 2024
HomeBreaking Newsकेन्द्रीय राज्यमंत्री ने ग्राम हतना आंगनबाड़ी केन्द्र एवं खोंप के फ्रूट फॉरेस्ट...

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने ग्राम हतना आंगनबाड़ी केन्द्र एवं खोंप के फ्रूट फॉरेस्ट का किया निरीक्षण

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने बुधवार को दूसरे दिन जिले के प्रवास पर ग्राम हतना में बनाए गए आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर पार्थ जैसवाल, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, डीपीओ राजीव सिंह, सीईओ जनपद राकेश शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पासवान ने आंगनबाड़ी में चलने वाली क्लैप गतिविधियों की सहायिका एवं सुपरवाईजर से जानकारी ली। साथ ही प्रत्यक्ष रूप से आंगनबाड़ी के बच्चों से वार्तालाप कर उनकों बिस्किट वितरण किया गया। आंगनबाड़ी परिसर में भ्रमण करते हुए रसोई एवं शौचालय का निरीक्षण किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बच्चों की उपस्थिति एवं ऑनलाइन गतिविधियों की जानकारी ली।इसके उपरांत केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पासवान ने विधायक ललिता यादव के साथ ग्राम पंचायत खोंप की हरि बगिया स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा रोपित फ्रूट फॉरेस्ट का भ्रमण किया। उन्होंने समूह की महिलाओं से वार्तालाप करते हुए कितने प्रकार के पेड़ लगाए गए आदि की जानकारी ली। साथ ही प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी अपनी बगिया के फल जरूर खिलाईए।

*केन्द्रीय राज्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम लगाया*केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में हरि बगिया की चर्चा की गई थी, निश्चित तौर पर जिस जमीन पर कब्जा किया था। जिसे मुक्त कराकर हरि बगिया के नाम से विकसित किया गया। जिसको देखकर मुझे प्रेरणा मिली है। फ्रूट फॉरेस्ट में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर एसडीएम अखिल राठौर, जनपद सीईओ अजय सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान समूह की महिलाओं द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पासवान को अमरूद खिलाए गए। इस दौरान अधिकारियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को टेराकोटा से बने दीप भेंट किए। तदुपंरात ग्राम पंचायत मोरवा में जल संरक्षण के लिए बनाई गई बावड़ी का निरीक्षण करते हुए पानी की सफाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद ग्राम सदना के अटल भू-जल एवं मनरेगा से बनाए गए घाट एवं वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100