भोपाल। राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने एक अनूठी सर्जरी करके मरीज को स्वस्थ कर दिया है। यह ईलाज इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि मध्य प्रदेश में इस तरीके से पहली बार एम्स ने ही ईलाज शुरू किया है। एम्स में बने पैन क्लीनिक के डॉक्टर अनुज जैन ने बताया कि भोपाल के नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी को सालभर से घुटने के असहनीय दर्द हो रहा था। लेकिन एम्स के पैन क्लीनिक ने महज दो हफ्ते में ही उसे ठीक कर दिया। डॉक्टर्स ने बताया कि भोपाल के 37 वर्षीय नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जायसवाल को सालभर पहले घुटने में अचानक दर्द शुरू हो गया। उनका चलना फिरना भी मुहाल हो गया था। वे ईलाज के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहे थे, इस बीच किसी ने उन्हें एम्स में दिखाने की सलाह दी। उन्हें एम्स के पैन क्लीनिक में लाया गया, जहां पर डॉक्टर अनुज जैन ने प्लेटलेट रिच प्लाज्मा (पीआरपी) थैरेपी से ईलाज शुरू किया। महज दो हफ्ते में अजय जायसवाल को दर्द से पूरी तरह राहत मिल गई।
क्या है पीआरपी थैरेपी
डॉ. अनुज ने बताया कि पीआरपी हमारे ब्लड से ही विशेष मशीन से तैयार किया जाता है। मरीज का 20-25 एमएल ब्लड लेकर इस मशीन पर प्रोसेस करते हैं। 45 मिनट में इससे दो एमएल पीआरपी मिलता है। इसको उस स्थान पर इंजेक्ट किया जाता है जहां मरीज को दर्द होता है। बताया जा रहा है कि पीआरपी जनरेटर मशीन वाला एम्स प्रदेश का एकमात्र सरकारी अस्पताल है। इस मशीन से पर 45 मिनट चलने वाला प्रोसेस करके 20 से 25 एमएल ब्लड से 2 एमएल पीआरपी निकाला जाता है।