नई दिल्ली। भारत के कुश्ती खिलाड़ियों को मोदी सरकार से पंगा लेना महंगा पड़ गया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को समाप्त कर दिया है। अब 16 से 22 सितंबर को सर्बिया में होने जा रही पुरुषों के वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भी भारतीय पहलवान भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पाएंगे। आपको बता दें कि भारतीय महिला पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने फेडरेशन को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी का गठन किया था और चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी। एडहॉक कमेटी ने 12 अगस्त को चुनाव की तारीख तय थी, लेकिन चुनाव से एक दिन पहले हरियाणा कुश्ती संघ की ओर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव न कराए जाने को लेकर सवाल उठाया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने चुनाव को टालने के आदेश दिए थे। अब सदस्यता रद्द करने का निर्णय आ गया है।