कोरोना और पीलिया से परेशान रायपुर में मई की तपती गर्मी में बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मंत्री शिव डहरिया के सरकारी निवास में आकाशीय बिजली गिरी है। इस दौरान मंत्री निवा स में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मंत्री डहरिया के निवास के गार्डन में बिजली गिरी है, इसके बाद शार्ट सर्किट से पूरे बंगले की लाइट बंद हो गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिसके चलते सुबह तेज धूप के बाद दोपहर साढ़े 4 बजे अचानक मौसम में जबरदस्त बदलाव हो गया है। आसमान में छाए काले बादलों की वजह से गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के बाद तापमान में कमी आई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के उपर बने चक्रवाती घेरे की वजह से मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी। जिसके चलते आज दोपहर में मौसम में जबरदस्त बदलाव हो गया। आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई।
रायपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश और ओले गिरे। पेंड्रा में ओलावृष्टी से किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिरसहा में बड़े-बड़े ओले गिरने से किसानों की फसल बर्बाद हुई है।