लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिल्म तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर को राज्य माल और सेवा कर एसजीएसटी, टैक्स फ्री कर दिया है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के साहसी
एवं समर्पित सेनापति सूबेदार ‘तानाजी मालुसरे की वीरगाथा पर आधारित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तानाजी की PIHAIL वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से अधिक सेअधिक लोग प्रेरणा ले सकें इसी को ध्यान में रखते हुए। इस फिल्म को प्रदेश के सिनेमाघरों में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। वहीं अभिनेता अजय देवगन और काजोल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया है। साथ ही अजय देवगन ने कहा है कि यदि आप
हमारी फिल्म देखते हैं तो मुझे भी प्रसन्नता होगी।