उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी (SP) विधायक नाहिद हसन को बड़ी राहत मिली है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को नाहिद हसन की जमानत को मंजूर कर लिया. जस्टिस अजीत सिंह की एकल पीठ ने नाहिद हसन की जमानत मंजूर की. कैराना कोतवाली में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में उन्हें जमानत मिली है. एसपी विधायक नाहिद 24 जनवरी 2020 से जेल में बंद हैं.