चाकघाट में बैरियर तोड़ने के बाद आज दतिया में यूपी वालों की नारेबाजी
योगी आदित्यनाथ की जिद के सामने शिवराज सिंह भी बेबस
भोपाल। कोरोना के कारण प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए जहां कई राज्य सरकारें प्रयास कर रही हैं, वहीं उत्तरप्रदेश सरकार अपने मजदूरों को वापस नहीं आने दे रही।
मध्यप्रदेश के दतिया में दो दिन से रोक कर रखे गए उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी मजदूरों ने आज जमकर नारेबाजी की। दो दिन पहले रीवा के चाकघाट में इसी तरह रोक कर रखे गए करीब 5 हजार मजदूरों ने बैरियर तोड़ कर यूपी की सीमा में प्रवेश किया था।
एमपी के दतिया और यूपी की झाँसी सीमा पर जमा सैकड़ों मज़दूरों ने आज दोपहर फिर हंगामा और पथराव किया. यूपी जाने से रोका जा रहा है इनको इसलिये मुख्यमंत्री हाय हाय हो रहा है @ABPNews @GirishPandy @PrabhuPateria @ranveerabp @pankajjha_ #MigrantLabourers #migrants pic.twitter.com/m1TlMohGss
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 19, 2020
दतिया में भी अब उसी तरह की स्थिति बन रही है। मजदूर घर वापसी के लिए मरने मारने पर उतारू होने लगे हैं। जिन्हें मध्यप्रदेश सरकार और स्थानीय लोग भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे, लेकिन मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी माना है कि पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के साथ यह समस्या है। नरोत्तम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय पर लगातार बात कर रहे हैं। फिर भी समस्या बनी हुई है।