नई दिल्ली, ब्यूरो। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 1 फरवरी 2023 को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब युवा यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 21 फरवरी आखिरी तारीख है। 15 सितंबर से पांच दिनों तक मेन्स परीक्षा आयोजित की जाएगी। 1105 पदों के लिए होने वाली भर्ती में करीब 8 से 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। UPSC CSE अधिसूचना 2023 में पात्रता मानदंड, UPSC CSE 2023 फॉर्म तिथि, आवेदन करने की अंतिम तिथि, परीक्षा पैटर्न और अन्य विवरण शामिल हैं। यूपीएससी सीएसई के साथ-साथ भारतीय वन सेवा (आईएफएस) प्रारंभिक परीक्षा 2023 की अधिसूचना भी जारी कर दी है। यूपीएससी सीएसई 2023 की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने के बाद, उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं। CSE 2023 आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को अपना पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक जानकारी दर्ज करनी होगी, CSE परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार जो सफलतापूर्वक अपना आवेदन पत्र जमा करते हैं, वे यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे।
- यूपीएससी सीएसई
- नोटिफिकेशन : 1 फरवरी 2023
- अंतिम तारीख : 21 फरवरी 2023
- प्री एग्जाम : 28 मई 2023
- मेन्स : 15 सितंबर से पांच दिनों तक