पुरानी रंजिश और पानी भरने को लेकर हुआ था आरोपियों से विवाद
आत्महत्या से पहले युवक ने जारी किया वीडियो, सुसाइड नोट भी लिखा
शिवपुरी; शिवपुरी जिले के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम बगरा साजौर गांव में एक युवक को कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते पेशाब पिला दिया. इस घटना के बाद दुखी होकर युवक ने आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और इसमें उसने आत्महत्या की वजह बताई, साथ ही सुसाइड नोट भी छोड़ा है.
आमोला थाना अंतर्गत ग्राम बगरा साजौर गांव के रहने वाले विकास शर्मा (19) पुत्र सुशील शर्मा ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान पहले इस युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और उसने बताया कि वह क्यों फांसी लगा रहा है. युवक विकास ने बताया कि वह आत्मग्लानि में यह फांसी लगा रहा है। वीडियो जारी करते वक्त विकास पुत्र सुशील शर्मा नामक इस युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने बताया है कि बीते रोज मंदिर में जल चढ़ाने हैंडपंप पर जब वह पानी भरने गया था वहां पर मौजूद मनोज कोली, प्रियंका कोली, तारावती कोली ने वह पानी भरने के विवाद पर उसे पहले मार पीटा और बाद में मनोज कोली ने उसे पेशाब पिलाई. अब वह इस मारपीट के बाद दुखी होकर आत्महत्या कर रहा है. इस तरह की बातें सुसाइड नोट में भी मृतक विकास शर्मा ने लिखी है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.