छतरपुर: बागेश्वर धाम में कन्या विवाह महोत्सव में उर्वशी रौतेला शामिल हुई इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि में ये कहूंगी कि आज मुझे बेहद सुख की प्राप्ति क्योंकि मैंने अपना बेहद पुराना सपना पूरा किया, हो मेरा 251 जोड़ो की शादी करना हो उसमें से कई सारी महिलाएं गरीब परिवार की है। ओर एक कभी सपने में नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ पॉसिबल है, बट आज शास्त्री जी ओर सभी लोग आए हमारे पूज्य शास्त्री जी ओर साथ ही साथ राष्ट्रपति महोदय , प्रधानमंत्री, दोनों का भी काफी ज्यादा सपोर्ट रहा। ओर हम नेक कार्य कर पाए, तो बेहद ज्यादा खुशी हूं। वो भी महाशिवरात्रि के पर्व पर जहां कहा जाता है कि जिसकी शादी महाशिवरात्रि पर होती है तो बेहद अच्छी होती है…बेहद अच्छी बाद है कि टेंपल में हॉस्पिटल बनने जा रहा है।
बाइट, उर्वशी रौतेला, अभिनेत्री