Thursday, March 13, 2025
HomestatesUttar PradeshValentine's day: पार्टनर को खास महसूस कराना है तो काम आएंगे ये...

Valentine’s day: पार्टनर को खास महसूस कराना है तो काम आएंगे ये टिप्स – Valentine day 2020 make your day special tlif

दुनिया भर के कपल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक हफ्ते तक चलने वाला वैलेंटाइन वीक रोज डे से शुरू होकर वैलेंटाइन डे पर खत्म होता है. आज का दिन प्यार और प्यार के इजहार के लिए जाना जाता है. वैलेंटाइन डे पर लोग एक-दूसरे को तोहफे और फूल देकर बेझिझक अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहता है.

वेलेंटाइन डे के दिन लोग प्यार में मिठास घोलते हैं. अगर आप भी आज का दिन कुछ खास बनाना चाहते हैं तो ये तरीके अपनाएं, इससे आपके प्यार भरे रिश्तों में और गर्माहट आ जाएगी.

वैलेंटाइन डे को ऐसे बनाएं खास

– अपने बेडरूम को ‘वैलेंटाइन थीम’दें. बिस्तर पर लाल रंग की बेडशीट बिछाएं और ऊपर से दिल के आकार का तकिया साथ में रख दें. धीमी आवाज में रोमांटिक गाने लगाएं और साथ में इन खास पलों का लुत्फ उठाएं.

– एक-दूसरे को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उनके लिए यादगार बन जाए. एक-दूसरे की तस्वीरों से सजा कॉफी मग, कोई अच्छा परफ्यूम, दो दिलों वाला लॉकेट या पुरानी तस्वीरों से सजा एक अच्छा सा एलबम गिफ्ट कर सकते हैं.

-एक-साथ पूरा दिन बिताना भी किसी गिफ्ट से कम नहीं है. साथ में कोई फिल्म देखने जाएं, बाहर घूमें और साथ में अच्छा सा डिनर करें. आपका पूरा दिन यादगार बन जाएगा.

ये भी पढ़ें:  सुननी है पार्टनर की ‘हां’ तो शेयर करें ये रोमांटिक Photos और Messages

– आज का दिन प्यार के इजहार का दिन होता है. बेशक आप-दोनों को पता है कि आप एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं लेकिन आज के दिन अपने पार्टनर को खुलकर बताएं कि आप उनके लिए क्या महसूस करते हैं. यकीन मानिए, उनको बहुत अच्छा लगेगा.

– अगर आपका पार्टनर फिटनेस का शौकीन है तो उन्हें अच्छा सा ट्रैकसूट गिफ्ट करें. हो सके तो इसके साथ एक जोड़ी जॉगिंग शू भी गिफ्ट कर दें. ब्वॉयफ्रेंड को स्पोर्ट्स का कोई आइटम गिफ्ट करे.

-अगर आपका पार्टनर पढ़ने का शौकीन है तो उन्हें अच्छी किताबों का एक कलेक्शन गिफ्ट कर दें. इस कलेक्शन में उसकी इंटरेस्ट की किताबें रखें और साथ में एक अच्छा सा वैलेंटाइन डे कार्ड भी दें.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k