Monday, December 23, 2024
HomeNationVaranasi : Businessman made a call to the police- We are dying,...

Varanasi : Businessman made a call to the police- We are dying, When go and see the whole family… – बिजनेसमैन ने पुलिस को किया फोन

खास बातें

  1. चेतन ने पुलिस को फोन किया कि वह परिवार सहित जान देने जा रहा है
  2. पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला परिवार छत पर कमरों में सो रहा है
  3. कमरे में फंदे से लटके मिले पति-पत्नी, बच्चों के शव बिस्तर पर मिले

वाराणसी:

वाराणसी शहर में आदमपुर के नचनी कुंआ (मुकीमगंज) में दो बच्चों के साथ पति-पत्नी ने शुक्रवार की सुबह आत्महत्या कर ली. मरने से पहले बिजनेसमैन चेतन तुलस्यान ने डायल 112 पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित जान देने जा रहा है. जब तक पुलिस पहुंची चारों ने जान दे दी थी. आशंका है कि आर्थिक समस्या के चलते इस पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौत के सभी संभावित कारणों को लेकर जांच की जा रही है.

मुकीमगंज में घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ एसएसपी भी पहुंचे. घटना के सभी संभावित कारणों को लेकर पड़ताल की जा रही है. बताया जाता है कि नचनी कुंआ निवासी चेतन तुलस्यान के परिवार में काले पंखे की जाली बनाने का काम होता था. प्रथम दृष्टया लगता है कि आर्थिक समस्या के कारण परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया.

पुलिस के अनुसार, चेतन तुलस्यान ने डायल 112 पर सूचना दी कि हम लोग आत्महत्या करने जा रहे हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मकान का दरवाजा खुलवाकर बिजनेसमैन चेतन के बारे में पूछा तो उसके पिता ने कहा कि चेतन का परिवार ऊपर छत वाले कमरे में सो रहा है.

दिल्ली के शालीमार बाग में एक कारोबारी ने अपने दो बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की

पुलिस छत पर बने कमरे में पहुंची तो देखा कि एक एक कमरे में चेतन और उसकी पत्नी ऋतु फंदे से लटक रहे हैं. दूसरे कमरे में बेटे हर्ष और बेटी गुनगुन के शव बिस्तर पर पड़े मिले. फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच की है. अधिकारी घटना के कारणों की पड़ताल में जुटे हैं.

फतेहपुर में बंद मकान से मिला एक ही परिवार के 5 सदस्यों का शव, खुदकुशी की आशंका

टिप्पणियां

VIDEO : गाजियाबाद में आर्थिक तंगी ने ले लीं कई जानें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100