
आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म ‘कलंक’ 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस टीजर को देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि पहली बार करण जौहर ने संजय लीला भंसाली की तरह फिल्म बनाई है. जहां आज रविवार को फिल्म के गाने ”घर मोरे परदेसिया” की पहली झलक को रिलीज किया गया है. देखिए इसकी एक प्यारी सी झलक
फिल्म के इस गाने में वरुण धवन का बैक दिखाई देता है. जहां वो चलते हुए दिखाई देते हैं. वहीं आलिया भट्ट इसमें खूबसूरत अंदाज में डांस करते दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें, फिल्म का ये पहला गाना कल 11 बजे सुबह रिलीज होने वाला है. देखना होगा इस गाने में वरुण और आलिया की जोड़ी कैसी लगती है.
[ यह भी पढ़ें: Kalank: फिल्म के टिकटों की बुकिंग अभी से हुई शुरू, ओपनिंग डे पर होगी बड़ी शुरुआत ]आपको बता दें कि, ये फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आलिया और वरुण के अलावा कई सारे कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म से तकरीबन 20 साल के बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.