भोपाल। नसबंदी के मामले में सरकार की किरकिरी के बाद हरकत में आई कमलनाथ सरकार ने जहां ओर ओर यह नसबंदी के आदेश वापस लिया तो वही दूसरी ओर आदेश जारी करने वाली अधिकारी छवि भारद्वाज को स्वास्थ्य विभाग से हटा दिया गया है । अब यह मंत्रालय में OSD के पद पर पदस्थ रहेगी।
Vasectomy Case: Chitra Bhardwaj removed from Health Department, posted OSD in Ministry … पुरुष नसबंदी मामलाः छवि भारद्वाज को स्वस्थ्य विभाग से हटाया , मंत्रालय में OSD किया पदस्थ…
