सिंधिया को कमलनाथ का जवाब- तो उतर जाएं सड़क पर
इधर दिग्विजय ने कहा सिंधिया के साथ है पूरी कांग्रेस
किसानों की कर्जमाफी और अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की मांग को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने संबंधी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान ने कांग्रेस में बवाल मचा दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया को उतरना है तो उतर जाएं सड़क पर। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया अकेले नहीं है, पूरी कांग्रेस उनके साथ है।
कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो दिन पहले निवाड़ी जिले के कुड़ीला में आमसभा के दौरान अतिथि विद्वानों को भरोसा दिलाया था कि वचनपत्र के वादे पूरे नहीं हुए तो वे सड़क पर उतर कर अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
शनिवार को दिल्ली में कमलनाथ के निवास पर हुई प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में भी यह मसला छाया रहा। बीच में ही सिंधिया बैठक छोड़ कर निकल गए। बाद में मीडिया ने जब सिंधिया के सड़क पर उतरने संबंधी सवाल किया तो कमलनाथ का जवाब था- तो उतर जाएं सड़क पर।
इधर बैठक के बाद इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया अकेले नहीं हैं उनके साथ पूरी कांग्रेस है। दिग्विजय से भी सिंधिया के सड़क पर उतरने संबंधी प्रश्न किया गया था।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री दोनों पद कमलनाथ के पास हैं। संगठन और सरकार को लेकर सिंधिया पहले से खफा चल रहे हैं। वहीं सरकार में सुनवाई नहीं होने के चलते दिग्विजय सिंह भी नाराज बताए जाते हैं। दिग्विजय खुद ही मंत्रालय जाकर मंत्रियों से मिलते हैं और कार्यकर्ताओं से जुड़े काम कराते हैं।