मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के किशनगढ़ वनपरिक्षेञ बफरजोन के जंगल मे बुधवार की देर रात एक बाघिन अपने 4 शावकों के साथ सड़क पार करते नजर आई,सड़क से निकल रहे वाहन चालक ने रोमांचक नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया जिसका वीडियो सामने आया है जो की आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा बाघिन जंगल में बने तालाब की ओर से सड़क पार करते वापिस जंगल की ओर निकल गई, इस दौरान अपनी मां के साथ चार शावक भी नजर आए,किशनगढ़ वनपरिक्षेञ बफरजोन के जंगल मे यह पहली मर्तबा नजारा सामने आया जब एक साथ बाघो का परिवार नजर आया जिसका वीडियो आज सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के किशनगढ़ वनपरिक्षेञ में बड़ी संख्या में बाघो का कुनबा बढ़ रहा, बाघ सहित कई वन्य जीव लोगो को मुख्यमार्गों पर नजर आ रहे हैं।