डिंडौरी —–* *डिंडौरी जिले के आदिवासी विभाग में सब कुछ ठीक नही चल रहा विभाग में वर्षो से एक ही जगह जमे छात्रावास अधीक्षक “पैसा दो पोस्टिंग लो” में विश्वास रखते है ऐसी ही कार्यप्रणाली के चलते मासूम छात्र शिक्षकों की मनमानी का शिकार होते है और “हाथों में किताबों की जगह वाइपर पकड़ना पड़ता है”**वायरल वीडियो- आदिवासी छात्रावास में फर्श साफ करती मासूम छात्राओं का वीडियो वायरल* *
डिंडौरी जिले के विकास खंड समनापुर स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास अंग्रेजी माध्यम छात्रावास का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाली छात्राओं से छात्रावास के फर्श को वाइपर से सफाई कर रही है, वही बताया जा रहा है की छात्रावास की अधीक्षक धानी मोंगरे विगत 10 वर्षों से छात्रावास में पदस्थ है जिनकी मनमानी और दबंगता के आगे सभी नतमस्तक है और अनेक शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गई, जिसे लोग “पैसा दो पोस्टिंग लो” का खेल बता रहा है* *वायरल वीडियो की इंडिया न्यूज पुष्टि नही करता*