भितरवार में हुए अश्लील डांस के वीडियो वायरल,वायरल वीडियो गोलेश्वर मंदिर पर आयोजित हुए मेले के बताए जा रहे हैं,वायरल वीडियो में नगर पालिका बडोनी में पदस्थ सीएमओ, अन्य अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधि ठुमके लगाते देखे जा रहे हैं,कार्यक्रम का आयोजन 21 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित हुए वार्षिक गोलेश्वर् मंदिर मेले के हैं,इनमें बडोनी सीएमओ राधा रमन और नगर परिषद भितरवार में पदस्थ सफाई दरोगा विनोद खटीक डांसरों के साथ गानों पर झूमते और ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं,मामला जिम्मेदारों के संज्ञान में आया है,इस पर कार्यक्रम में अश्लील डांस करने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं,चुनाव आचार संहिता के बीच अफसरों के अश्लील डांस के वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है,जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं उन्हें 7 दिवस में ज़बाब देना है।
बाइट – बाबूलाल कुशवाहा, सीएमओ भितरवार, ग्वालियर