नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हांग्जो में एशियाई खेल 2022 (Hangzhou Asian Games) में महिलाओं की पांच हजार मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए ’ट्रैक और फील्ड एथलीट’ पारुल चौधरी (Parul Chaudhary) को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी (Narendra Modi) ने उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में उनकी सफलता की कामना की।
श्री मोदी ने महिला भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर अन्नू रानी को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें महिला भाला फेंक स्पर्धा में अन्नू रानी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बेहद गर्व है और इस स्वर्ण पदक ने भारत को गौरवान्वित किया है। उन्होंने एशियाई खेलों में पुरुषों की डेकाथलॉन स्पर्धा में रजत पदक जीतने के लिए तेजस्विन शंकर को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने के लिए प्रीति पवार और नरेंद्र बेरवाल को भी बधाई दी। आपको बता दें कि चीन में हांगचोओ एशियाई खेलों (Asian Games) के 10वें दिन कल भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीतने के साथ ही कुल 69 पदक अपने नाम किये।