मंत्री तुलसी सिलावट के 200 समर्थक इंदौर से आए थे बीजेपी की सदस्यता लेने
रेड जोन इंदौर से रेड जोन भोपाल में इतने लोगों के आने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
भोपाल। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ठहाकों और मास्क लगाने का मजाक उड़ाने का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहा है।
वीडियो शुक्रवार को बीजेपी ऑफिस दीनदयाल परिसर का है, जहां सांवेर (इंदौर) के पूर्व विधायक और जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के 200 समर्थक भाजपा की सदस्यता लेने आए थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज ने हल्के फुल्के अंदाज में जो बातें कहीं उससे हॉल में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने को मजबूर हो गए। खुद भी हंसते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना से उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों का मजाक उड़ाया। वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि जिस तरह किसान गाय- बैल के मुंह पर मसूका (एक किस्म का मास्क) लगा देते थे। अब इंसान भी वैसे ही मास्क लगाए फिर रहे हैं।
दिग्विजय और सिंधिया पर भी बोले सीएम
शिवराज सिंह ने कमलनाथ की सरकार बनने और गिरने के प्रसंग में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भूमिका पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दिग्गी राजा कमलनाथ जी से कहते थे कि चिंता न करें वे पीछे खड़े हैं। जब सरकार गिरी तो कमलनाथ खुद कहते सुने गए कि धोखा दे दिया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में भी उन्होंने बोला। लेकिन इस बार संभल कर बोले और उन्हें रावण की सभा में मालवंत जैसा बताते हुए कहा कि वे कर्जमाफी को लेकर सही सलाह देते रहे, पर सुनी नहीं गई। उल्टे उन्हें ही सड़क पर उतरने की सलाह दे दी गई। बता दें कि सिंधिया के बीजेपी प्रवेश के मौके पर शिवराज ने ऐसे ही कमलनाथ सरकार की लंका से तुलना करते हुए सिंधिया को विभीषण बता दिया था। इस बार उन्होंने उनकी तुलना मालवंत से की।
कांग्रेस राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा और पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया कोआर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने इस वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री के ठहाकों पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने कोरोना रेड जोन इंदौर से रेड जोन भोपाल में तीन बस में 200 लोगों को आने की अनुमति पर भी सवाल उठाए हैं।
जिस प्रदेश में कोरोना से 335 लोगों की मौत हो चुकी हो,7600 से अधिक संक्रमित हो,51 ज़िले कोरोना की चपेट में हो,कई परिवार गमगीन हो,जहाँ मज़दूर राह चलते दम तोड़ रहे हो,वहाँ का मुखिया भाजपा कार्यालय में इस महामारी में भी ठहाके लगाये,हंसी-ठिठोली करे तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है pic.twitter.com/iBqCXXmP31
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 29, 2020
क्या यह मई २९ २०२० का विडीओ है। भाजपा कार्यालय में मुख्य मंत्री जी ऐसा ओछा मज़ाक़ कोरोना काल के बारे में करते हुए। बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही है। प्रदेश के मुखिया का यह आचरण असहनीय।@ChouhanShivraj बेबस समय में जनता का मज़ाक़ नहीं उड़ाना चाहिए। pic.twitter.com/o73jp63b6h
— Vivek Tankha (@VTankha) May 30, 2020