छतरपुर के जिला अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की एक बार फिर पोल खुल गयी है,जिला अस्पताल के आईसीयू में पानी भरे होने का वीडियो सामने आया है,सीलिंग से पानी गिरकर वार्ड में फैलते हुए वीडियो वायरल हुआ है,जिसे लेकर आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज परेशान नजर आ रहे है,वायरल वीडियो गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है जब शहर में जोरदार बारिश हुई थी,बारिश के बाद आनन फानन में कराई गई वार्ड की सफाई कराई गई थी,अब इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने सफाई देते हुए कहा है कि आईसीयू में छत से पानी लीकेज की जानकारी लगी है,ज़िला अस्पताल की बिल्डिंग जो टॉयलेट थे सभी में जो पानी की रूकावट होने के कारण राज्य सरकार द्वारा टेंडर जारी किए गए हैं निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य किया जा रहा है उसमें तोड़फोड़ की गई है उसकी वजह से भी यह हो सकता है ,साथ ही हो सकता है ऊपर की छत में साफ सफाई ना हुई हो वह भी हम दिखाते हैं आगे से मरीजों को परेशानी नही होगी,दोबारा आईसीयू में पानी के लिए लीकेज नही होगा।