रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जंगल सफारी के टाइगर हिंसक होने लगे हैं। गुस्सैल बाघ का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसने वन्यजीव प्रेमियों को चिंता में डाल दिया है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सफारी पर गए पर्यटकों ने गाड़ी के पीछे दौड़ लगा रहे बाघों को परेशान करने गाड़ी का पर्दा नीचे लटका दिया। नाराज बाघ ने पर्दे को पकड़ लिया और खींचतान करने लगा। Tiger का ये बर्ताव चिंताजनक है। आमतौर पर इंसानों से दूर रहने वाले ये जानवर गुस्से में हमला कर देते हैं। पर्यटकों की शरारत से उनका व्यवहार हिंसक हो रहा है।
जंगल सफारी प्रबंधन और वन विभाग की अनदेखी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
गुस्से में tigers 20 फ़ीट ऊंची छलांग तक लगा लेते हैं।