Thursday, December 26, 2024
HomeBreaking Newsसीएम के गृह जिले में नहीं मिल रहा पानी, बैलों को मास्क...

सीएम के गृह जिले में नहीं मिल रहा पानी, बैलों को मास्क पहना रहे ग्रामीण

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कसा शिवराज पर तंज

मामला सियासी हुआ तो कलेक्टर ने दिए हैंडपंप खनन के निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के दो मामले चर्चा में हैं। सीहोर के गांवों में पानी की किल्लत को लेकर लोग अभी से परेशान हैं। वहीं कोरोना के डर से ग्रामीण अपने बैलों को भी मास्क पहना रहे हैं।

सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम छापरी में पानी की अभी से तंगी हो गई है। महिलाएं काफी दूर से भरी गर्मी में सिर पर डिब्बों में पानी ढोकर लाने मजबूर हैं। इस संकट को लेकर ग्रामीण तहसील में प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

इस बीच जिले के कई गांवों में लोग बैलगाड़ी में लगने वाले बैल सहित अन्य जानवरों को भी मास्क पहना रहे हैं। लोगों को डर है कि उनके जानवरों को कोरोना हुआ तो वे भी कोविड की चपेट में आ सकते हैं।

इसे लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कटाक्ष किया है। सिंघार ने कहा है कि प्रदेश की जनता को मास्क नहीं मिल रहे हैं यहां बैलों पर मास्क! वाह यह तो आपका गृह जिला है, क्या बात है मुख्यमंत्री जी अपने गृह जिले में पानी की व्यवस्था करा दो जनता के लिए क्योंकि सरकार आप हो।

पानी का मामला सियासी रंगत लेने पर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता भी ट्विटर पर आए। गुप्ता ने बताया कि जिले के इछावर तहसील के ग्राम छापरी ताल्लुक में पेयजल संकट की समस्या के निदान के लिए ईई पीएचई विभाग को फौरन दल गठित कर संबंधित ग्राम में भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हैंडपंप लगा कर पानी की व्यवस्था करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100