Saturday, March 15, 2025
HomestatesBundelkhandVilleger Murdered For Illigle Relationship

Villeger Murdered For Illigle Relationship

ार में हत्या आरोपियों के साथ खड़ी पुलिस

ार में हत्या आरोपियों के साथ खड़ी पुलिस
– फोटो : LALITPUR

ख़बर सुनें

बार। थाना बार क्षेत्र के ग्राम बरौदाडांग में चार दिन से लापता ग्रामीण युवक की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश प्रेमप्रसंग में बाधा बन रहा था। इसलिए पहले मछली व शराब की पार्टी की गई, फिर गैंती के बैंट एवं लोहे के कड़ा वाली लाठी से हमलाकर मार डाला गया। आरोपी महिला राजकुमारी, उसका पति राजेश कुशवाहा व प्रेमी रामनाथ झा को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी निग्वेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक मुकेश कुशवाहा (18) के परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना 28 मार्च को थाना बार में दी थी। इस पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। 30 मार्च को सड़क किनारे पड़े पाइप से बदबू आने की सूचना मिलने पर जाकर देखा तो पाइप में मुकेश कुशवाहा का शव पड़ा था। मुकेश कुशवाहा पांच भाई हैं, जिसमें मुकेश तीसरे नंबर का था। मृृतक के संबंध राजकुमारी से करीब दो साल से थे। इसकी जानकारी उसके पति राजेश को हो गई थी। राजेश के डांटने पर राजकुमारी ने मुकेश से मिलना-जुलना बंद कर दिया। इसी बीच गांव के छर्रा मोहल्ला पर वेल्डिंग की दुकान खोले रामनाथ झा से राजकुमारी की मुलाकात हो गई। रामनाथ गांव के वार्ड नंबर 12 से ग्राम पंचायत सदस्य है। उसने राजकुमारी को शौचालय बनाने की बात कहकर प्रेम प्रसंग में फंसा लिया। राजकुमारी और रामनाथ झा के प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे मुकेश की हत्या की प्लानिंग की गई।
हत्यारोपियों ने फोन करके मृतक मुकेश कुशवाहा को बुलाया। इसके बाद सभी ने मछली व शराब की पार्टी की। इसके बाद सभी लोग शहजाद बांध के नीचे बरोदाडांग गांव से फाटक जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया पर पहुंचे और उन्होंने गैंती के बैंट एवं लोहे के कड़ा वाली लाठी से ताबड़तोड़ प्रहार से मुकेश को मौत की नींद सुला दिया और लोगों ने शव को को घसीटकर बांध के किनारे पर लोहे के पाइप में छुपा दिया। इसके बाद सभी लोग अपने घर वापस आ गए। आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी निग्वेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुरेश कुमार, अबरार अहमद, नरेंद्र सिंह यादव, महिला कांस्टेबल बबीता, रामजानकी, निशा, ओमप्रकाश यादव आदि शामिल रहे।

बार। थाना बार क्षेत्र के ग्राम बरौदाडांग में चार दिन से लापता ग्रामीण युवक की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक मुकेश प्रेमप्रसंग में बाधा बन रहा था। इसलिए पहले मछली व शराब की पार्टी की गई, फिर गैंती के बैंट एवं लोहे के कड़ा वाली लाठी से हमलाकर मार डाला गया। आरोपी महिला राजकुमारी, उसका पति राजेश कुशवाहा व प्रेमी रामनाथ झा को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी निग्वेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक मुकेश कुशवाहा (18) के परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना 28 मार्च को थाना बार में दी थी। इस पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। 30 मार्च को सड़क किनारे पड़े पाइप से बदबू आने की सूचना मिलने पर जाकर देखा तो पाइप में मुकेश कुशवाहा का शव पड़ा था। मुकेश कुशवाहा पांच भाई हैं, जिसमें मुकेश तीसरे नंबर का था। मृृतक के संबंध राजकुमारी से करीब दो साल से थे। इसकी जानकारी उसके पति राजेश को हो गई थी। राजेश के डांटने पर राजकुमारी ने मुकेश से मिलना-जुलना बंद कर दिया। इसी बीच गांव के छर्रा मोहल्ला पर वेल्डिंग की दुकान खोले रामनाथ झा से राजकुमारी की मुलाकात हो गई। रामनाथ गांव के वार्ड नंबर 12 से ग्राम पंचायत सदस्य है। उसने राजकुमारी को शौचालय बनाने की बात कहकर प्रेम प्रसंग में फंसा लिया। राजकुमारी और रामनाथ झा के प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे मुकेश की हत्या की प्लानिंग की गई।
हत्यारोपियों ने फोन करके मृतक मुकेश कुशवाहा को बुलाया। इसके बाद सभी ने मछली व शराब की पार्टी की। इसके बाद सभी लोग शहजाद बांध के नीचे बरोदाडांग गांव से फाटक जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया पर पहुंचे और उन्होंने गैंती के बैंट एवं लोहे के कड़ा वाली लाठी से ताबड़तोड़ प्रहार से मुकेश को मौत की नींद सुला दिया और लोगों ने शव को को घसीटकर बांध के किनारे पर लोहे के पाइप में छुपा दिया। इसके बाद सभी लोग अपने घर वापस आ गए। आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी निग्वेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुरेश कुमार, अबरार अहमद, नरेंद्र सिंह यादव, महिला कांस्टेबल बबीता, रामजानकी, निशा, ओमप्रकाश यादव आदि शामिल रहे।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k