बालाघाट ब्रेकिंग अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हिंसक वन्य प्राणी तेंदुआ और बंदर की हुई मौत ।सूचना पर वन अधिकारी पहुंचे मौके पर, अज्ञात वाहन की तलाश मे वाहनों की हो रही सघन जांच
बालाघाट से नैनपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 543 मे मगरदर्रा और टिटवा के बीच देर शाम को अज्ञात वाहन ने हिंसक वन्य प्राणी तेंदुआ और बंदर को अपनी चपेट मे ले लिया. जिससे तेंदुआ और बन्दर की मौके पर ही मौत हो गई.
समझा जा रहा है कि तेंदुआ ने बन्दर का शिकार किया और बन्दर को लेकर रोड़ क्रास करते रहा होगा. इसी समय अज्ञात भारी वाहन तेज रफ़्तार मे पंहुचा. जिसने तेंदुआ को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे तेंदुआ और बंदर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के एसडीओ प्रशांत साकरे ,वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण सामान्य शिवमपूरी गोस्वमी एवं चरेगांव सर्किल एवं मगरदर्रा के समस्त कर्मचारी घटना स्थल पहुंचे । मामले की जांच की जा रही है. अज्ञात वाहन पकड़ से बाहर है । जिसके साथ ही मार्ग के दोनों ओर आने जाने वाले तमाम वाहनों की वन विभाग द्वारा सघन जांच की जा रही है.शौकत बिसाने बालाघाट