चीफ सेक्रेटरी सहित सीएम के करीबी अफसर और परिजन नेगेटिव, फिर भी क्वारेन्टीन
मध्यप्रदेश में रविवार को मिले 874 मरीज, 12 की हुई मौत
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित होने के साथ ही उनके करीबी और पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिलने वाले नेता, अफसर जांच करा रहे हैं। इनमें से कई लोग क्वारेन्टीन हो गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज ट्वीट कर खुद के कोविड नेगेटिव आने की जानकारी दी है। उमा भारती के अनुसार वे 22 जुलाई को सीरम हाउस जाकर मुख्यमंत्री और उनके परिजनों से मिली थीं।
सुश्री भारती ने कहा कि अब वे उम्मीद कर रही हैं कि मुख्यमंत्री जल्दी ठीक होकर आएं।
मुख्यमंत्री के परिवार के अन्य सदस्य, सीएम हाउस और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी और स्टॉफ सहित मुख्य सचिव उकबल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आदि पहली जांच में कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। अब पांच दिन बाद फिर उनकी जांच होगी। तब तक कई अफसर क्वारेन्टीन हो गए हैं।
कोरोना के 874 नए मरीज मिले
मध्यप्रदेश में कोरोना के रविवार को सर्वाधिक 874 मरीज मिले। भोपाल में 205 और इंदौर में 149 नए मरीज पाए गए। कोरोना ने रविवार को 12 लोगों की जान ली।