Sunday, December 22, 2024
HomestatesChhattisgarhViral Photo: पिता के साथ बनाया खाना, IAS ने शेयर की फोटो,...

Viral Photo: पिता के साथ बनाया खाना, IAS ने शेयर की फोटो, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

नई दिल्ली (Viral Photo, IAS Awanish Sharan Twitter). पिता और बेटे का रिश्ता बहुत खास होता है. एक उम्र और वक्त गुजर जाने के बाद दोनों दोस्त बन जाते हैं. आईएएस अवनीश शरण अपने इंटरव्यू में अक्सर अपने पिता लोकेश शरण का जिक्र करते हैं. आईएएस अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर में तैनात हैं (Awanish Sharan IAS Current Posting).

आईएएस अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपने ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल स्टोरीज़ शेयर करते रहते हैं (Motivational Story). उनकी पोस्ट और वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने पिता के साथ किचन में काम करते हुए एक फोटो शेयर की थी (Father Son). इस फोटो पर उनके फॉलोअर्स के रिएक्शन देखने लायक हैं.

आपके शहर से (रायपुर)

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

किचन में क्या पक रहा है?
आईएएस अफसरों का शेड्यूल व्यस्त होता है. उनके काम के घंटे या ऑफ तय नहीं होते हैं. ये अपने परिजनों के लिए भी वक्त नहीं निकाल पाते हैं. ऐसे में आईएएस अवनीश शरण की यह फोटो ट्विटर पर छा गई है (Awanish Sharan IAS). इसमें वह अपने पिता के साथ किचन में नजर आ रहे हैं. वायरल फोटो और लोगों के कमेंट्स देखकर लग रहा है कि बाप-बेटे की जोड़ी किचन में चिकन पका रही है.

लोगों को पसंद आई बॉन्डिंग
आईएएस अवनीश शरण को 5 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं. ये लोग अवनीश शरण की फोटोज और वीडियो पर रिएक्ट भी करते हैं. इस फोटो पर भी अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. हर कोई बाप-बेटे की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहा है. वहीं, कई लोगों का मानना है कि पिताजी जरूर बिहार की कोई खास रेसिपी बना रहे होंगे (Chicken Recipe).

ये भी पढ़ें:
जिद हो तो ऐसी! PCS परीक्षा में हुए 10 बार फेल, बिना हार माने बन गए IAS ऑफिसर
पिता बस ड्राइवर, घर में आर्थिक तंगी, पढ़ाई छोड़ने की मिली सलाह, बेटी बन गई IAS

Tags: IAS Awanish Sharan, Success Story, Viral Photo


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100