![गाजा तूफान से मची तबाही को देखने पहुंचे मंत्री की कार पर हमला, वीडियो हो रहा वायरल गाजा तूफान से मची तबाही को देखने पहुंचे मंत्री की कार पर हमला, वीडियो हो रहा वायरल](https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2020/04/grey.gif)
तमिलनाडु में आए भयानक गाजा तूफान ने हर तरफ जमकर तबाही मचाई थी. इस तूफान में हजारों लोग बेघर हो गए थे. वहीं कई लोगों की मौत भी हो गई थी. तूफान से प्रभावित लोगों को लेकर सरकार ने बड़े दावे किए थे लेकिन जमीन स्तर पर उस तरह काम हो नहीं पाया. हालांकि कई जगहों पर राहत कार्य सही तरीके से किया गया लेकिन कई स्थानीय लोग इस बचाव कार्य से खुश नहीं थे. यही वजह रही जब तूफान से मची तबाही का आंकलन करने मंत्री ओ एस मनियान्स वहां पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने उनकी कार पर ही हमला कर दिया था.
गाजा तूफान से प्रभावित लोगों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने मंत्री को तब तक नहीं छोड़ा जब तक वो अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब नहीं हुए. जब तक मंत्री जी कार में बैठे रहे लोगों का गुस्सा कार पर फूटता रहा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं लोग किस तरह प्रदर्शन करते हुए मंत्री की कार तक पर चढ़ गए. देखें वीडियो-
#WATCH: Tamil Nadu Minister OS Manian’s car attacked by people & a sickle-wielding man, in Nagapattinam when he went to visit the Cyclone Gaja affected area. 6 people have been arrested in connection with the incident. (18.11.2018) pic.twitter.com/8bZtYy6UiY
— ANI (@ANI) December 7, 2018