भिलाई स्टील प्लांट. सांकेतिक फोटो.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में संचालित सेल (SAIL) के यूनिट भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में हादसा (Accident) हो गया है.
भिलाई स्टील प्लांट के जनसंपर्क अधिकारी जैकब कुरियन ने न्यूज 18 को बताया कि 9 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे रेल मिल में हादसा हुआ. मिल में ओवर हेड क्रेन सहित केबिन टूटकर गिर गई. इसमें क्रेन आॅपरेट मंशाराम ठाकुर को हल्की चोट लगी है. घटना के बाद कर्मचारी को तत्काल मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. खतरे की कोई बात नहीं है. हालांकि हादसा कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच प्रबंधन द्वारा कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगेगा.
रायगढ़ के पेपर मिल में हादसा
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक कैमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से 13 से अधिक लोगों की मौत 7 मई को गई थी. 7 मई को ही दोपहर में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में संचालित एक पेपर फैक्ट्री में हानीकारण गैस लीक होने से 7 मजदूर उसकी चपेट में आए थे. रायगढ़ के शक्ति पेपर मिल में ये हादसा हुआ था. इसमें से तीन मजदूरों को गंभीर हालत में राजधानी रायपुर रेफर किया गया. प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है. कंपनी संचालक व मैनेजर के खिलाफ जिला प्रशासन ने एफआईआर भी दर्ज कर लिया है.ये भी पढ़ें:
COVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में 24 हजार 506 संदिग्धों की जांच, 23326 की रिपोर्ट निगेटिव
लॉकडाउन का ऐसा सितम: रायपुर के इस बाजार में हर माल बिक रहा बस ₹10 में
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुर्ग से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 7:57 AM IST