रायपुर, ब्यूरो। विश्वभूषण हरिचंदन ने गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल श्री हरिचंदन ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन उपस्थित रहीं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल श्री हरिचंदन को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी। समारोह में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने श्री विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट ऑफ अपॉइंटमेंट पढ़ा। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ और समापन सेरेमोनियल पुलिस बैंड द्वारा बजाए गए राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर राज्य गीत की धुन भी बजाई गई। शपथ ग्रहण के उपरांत राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षामंत्री श्री प्रेम साय सिंह टेकाम, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, खेल मंत्री श्री उमेश पटेल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, लोक सभा सांसद द्वय श्री अरूण साव एवं श्री सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्री अमितेश शुक्ला, श्री धरमलाल कौशिक, श्री अजय चंद्राकर, श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं श्री धनवेंद्र जायसवाल, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, अपर मुख्य सचिव द्वय श्रीमती रेणु पिल्ले एवं श्री सुब्रत साहू, राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष श्री विवेक ढांढ, लोकायुक्त श्री टी.पी. शर्मा, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविंद वर्मा, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के राऊत, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नीलम चंद सांकला, राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह, विश्वविद्यालयों के कुलपति, मीडिया कर्मी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।