अहमदाबाद। वाघ बकरी चाय (Wagh Bakri Tea) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और मालिक पराग देसाई का निधन हो गया है। वह 49 साल के थे। 15 अक्टूबर को मॉर्निंग वॉक पर निकले Parag Desai पर उनके घर के बाहर Street Dogs ने हमला कर दिया था। खुद को डॉग अटैक से बचाने में वह फिसलकर गिर गए और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था। पिछले हफ्ते से अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था।