ग्वालियर, वक्फ संशोधन बिल का ग्वालियर में वक्फ कमेटी ने किया समर्थन,फूलबाग चौराहे पर पोस्टर लेकर जताई बिल के प्रति सहमति,पोस्टर पर लिखा था आई सपोर्ट वक्फ बिल 2024,वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष आसिफ तहसीन पठान कर रहे थे कार्यक्रम का नेतृत्व,वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष पठान का कहना है,मोदी सरकार जो वक्फ बिल में संशोधन कर रही है,1995 तक संशोधन नहीं हुआ था,अब 2024 में संशोधन के लिए आया है।
मुस्लिम समाज और वक्फ की कमेटी के लिए हितैषी है ये बिल,और मुस्लिम समाज व वक्फ की संपत्तियों को बचाने में कारगर होगा,जो लोग वक्फ संपतियों पर लंबे समय से काबिज हैं,और उन्हें बेच रहे हैं,उन पर अंकुश लगेगा और मुस्लिम प्रॉपर्टियां चिन्हित होंगी,और उनको किसी तरीके से कोई भी लोग बेच नहीं पाएंगे,विपक्ष के विरोध करने पर वक्फ कमेटी के जिलाध्यक्ष ने कहा,विपक्ष का काम ही है विरोध करना,उनके पास संख्या कितनी है,अगर वे सही बात करते तो पक्ष में होते,उनके काम सही नहीं हैं,इसलिए उनको जनता ने चुना नहीं है,मोदी और मोहन सरकार को जनता ने चुना है,और जनता की चुनी हुई सरकारें सर्वोपरि होती हैं,इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
बाइट – आसिफ तहसीन पठान, जिलाध्यक्ष, वक्फ कमेटी ग्वालियर