Sunday, December 22, 2024
HomeThe WorldWatch Hainan Airlines Flight Catches Fire Mid Air Turns Back To Rome...

Watch Hainan Airlines Flight Catches Fire Mid Air Turns Back To Rome | VIDEO: हजारों फुट ऊपर विमान के इंजन से अचानक निकलीं आग की लपटें, थम गईं लोगों की सांसें और फिर…

Flight Accidents: जरा सोचिए. आपने हजारों रुपये खर्च करके फ्लाइट की टिकट ली. अंदर बैठे. विमान ने उड़ान भरी और कुछ सेकंड्स में वह आसमान में पहुंच गया.लेकिन अगर बीच हवा में आपको पता चले कि विमान में आग लग गई है तो यकीनन आपकी जान हलक में अटक जाएगी. 

चीन जा रहा था विमान, टकराया पक्षी

कुछ ऐसा ही हुआ 249 पैसेंजर्स और 16 क्रू मेंबर्स के साथ, जो हैनान एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बैठे थे. यह फ्लाइट इटली के रोम स्थित फ़्यूमिसिनो हवाई अड्डे से उड़ी थी. लेकिन आग लगने का पता चलते ही इसे वापस मोड़ लिया गया. यह विमान चीन जा रहा था. लेकिन तभी फ्लाइट से पक्षी टकरा गया और इंजन फेल हो गया. इटैलियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि पक्षी के टकराने से एयरक्राफ्ट 249 में बैठे 249 पैसेंजर्स और 16 क्रू मेंबर्स की जान खतरे में आ गई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें इंजन से आग निकलती दिख रही है.

देखें वीडियो

हालांकि विमानों से पक्षियों का टकराना काफी आम है. लेकिन ये बेहद खतरनाक है, अगर ये इंजन से टकरा जाएं तो. गनीमत रही कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान समुद्र में ईंधन गिराने के बाद  फ़्यूमिसिनो हवाई अड्डे पर वापस सुरक्षित लौट आया. इस घटना से एयर ट्रैफिक पर कोई असर नहीं पड़ा.

इंजन से निकलती दिखी थीं आग की लपटें

इटली के सूत्रों ने बताया कि अब विमान की जांच की जाएगी कि नुकसान किस हद तक हुआ है क्योंकि जब हवा में था, तब विमान के दाएं इंजन से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही थीं. इस विमान ने सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी और हादसे के बावजूद इसने सुरक्षित लैंडिंग की. 

विमान से पक्षियों का टकराना कोई असामान्य बात नहीं है. पिछले साल, द मिरर ने एक ऐसे ही मामले की रिपोर्ट की थी, जिसमें एक पायलट खून से लथपथ हो गया था, क्योंकि उड़ान के दौरान एक पक्षी ने उसकी विंडस्क्रीन तोड़ दी थी.

इस घटना के बाद एयरलाइंस कंपनी ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा, ’10 नवंबर 2024 को हैनान एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ के दौरान पक्षी से टकरा गई, जिससे दायां इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों की सेफ्टी को देखते हुए क्रू ने वापस विमान को एयरपोर्ट लैंड कराया.’




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100