Sunday, February 23, 2025
HomeUncategorizedwaxing on sensitive skin: अब सेंसिटिव स्किन पर भी वैक्सिंग होगी आसान,...

waxing on sensitive skin: अब सेंसिटिव स्किन पर भी वैक्सिंग होगी आसान, ये टिप्स अपनाएं – easy tips for waxing and hair removal on sensitive skin

जब बात सेंसिटिव स्किन पर वैक्सिंग की आती है तो ज्यादातर फीमेल्स को दर्द और तकलीफ के साथ-साथ कई साइड इफेक्ट्स से भी गुजरना पड़ता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स के बारे में जिससे आपकी स्किन हमेशा रहेगी हैपी।

Published By Neha Seth | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

जब बात वैक्सिंग की आती है तो इस प्रोसेस के दौरान ज्यादातर फीमेल्स को थोड़ा बहुत दर्द तो होता ही है। लेकिन अगर किसी की स्किन बेहद सेंसिटिव हो तो वैक्सिंग करवाना उनके लिए एक डरावना एक्सपीरियंस हो सकता है। वैक्सिंग के दौरान सेसिंसिटव स्किन वालों को न सिर्फ दर्द ज्यादा होता है बल्कि वैक्सिंग के बाद कई सारे साइड इफेक्ट्स भी नजर आते हैं। स्किन पर दाने निकल सकते हैं, इरिटेशन होने लगती है, रेडनेस हो जाती है, रैशेज हो सकते हैं। इतनी सारी तकलीफों के बाद भी आखिर अनचाहे बालों को हटाना तो है ही, लिहाजा सेंसिटिवि स्किन वाली फीमेल्स भी इस तकलीफदेह प्रोसेस से हर बार गुजरती ही हैं।

सेंसिटिव स्किन को चाहिए एक्सट्रा केयर

लेकिन अब हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिनसे सेंसिटिव स्किन के अनचाहे बाल भी आसानी से निकल जाएंगे और किसी तरह की तकलीफ भी नहीं होगी। साथ ही साथ अगर आप वैक्सिंग ही करना चाहती हैं तो आपको इस जरूरी बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर रही हैं, वह सेंसिटिव स्किन के लिए सही हो क्योंकि इस तरह के स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। लिहाजा ऐसे वैक्स प्रॉडक्ट्स के ऑप्शन पर जाएं जिसमें ऐलो वेरा, विटमिन ई और शिया बटर जैसी चीजें हों जो सेंसिटिव स्किन को पोषण देने का काम करें।

वैक्सिंग के बाद ऐसे करें स्किन की देखभालवैक्सिंग के बाद ऐसे करें स्किन की देखभालअगर वैक्सिंग करवाने के बाद आपकी भी स्किन में रेडनेस और इरिटेशन महसूस होती है तो इन बातों का ध्यान रखें।

नॉर्मल वैक्सिंग की जगह इन चीजों को करें यूज

वैक्स स्ट्रिप


सेंसिटिव स्किन पर हेयर रिमूवल के लिए हॉट वैक्स यूज करने की बजाए रेडी टू यूज वैक्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें क्योंकि वैक्स करने के दौरान स्किन को जितना कम खींचा जाएगा स्किन में इन्फ्लेमेशन होने की आशंका भी उतनी ही कम होगी। हालांकि इन वैक्स स्ट्रिप्स को भी स्किन पर लगाकर खींचना पड़ता है लेकिन ये ट्रडिशनल वैक्स की तुलना में कम तकलीफदेह होते हैं और सेंसिटिव स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

शुगरिंग (sugaring)

सेंसिटिव स्किन के लिए हेयर रीमूवल का बेस्ट तरीका अगर कोई है तो वो है शुगरिंग। इस टेक्नीक में चूंकि बालों को उनकी जड़ों से निकाला जाता है लिहाजा इसे बार-बार और जल्दी-जल्दी करने की जरूरत नहीं होती। आप हफ्तों तक हेयर-फ्री रह सकती हैं। इसमें नैचरल इन्ग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल होता है इसलिए स्किन पर किसी तरह की इरिटेशन होने के चांस भी कम होते हैं। चीनी से तैयार किए गए इस पेस्ट को स्किन पर लगाते हैं और थोड़ा सूखने के बाद इसे स्किन पर से निकाल देते हैं जिससे दर्द भी कम होता है और इरिटेशन भी।

शेविंग

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का सबसे आसान और पेनलेस तरीका है रेजर का इस्तेमाल कर शेविंग करना। जिन फीमेल्स की स्किन बेहद सेंसिटिव होती है उनके लिए शेविंग एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है लेकिन सिर्फ तभी जब आप सहरी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। सेंसिटिव स्किन पर शेविंग करते वक्त ऐसा रेजर यूज करें जिसमें ब्लिट-इन मॉइश्चाइजर हो और शेव करने से पहले शेविंग क्रीम यूज करें।

5 टिप्स: वैक्सिंग के दौरान दर्द होगा कम5 टिप्स: वैक्सिंग के दौरान दर्द होगा कमइन 5 आसान टिप्स को आजमाएं और वैक्सिंग के दर्द से छुटकारा पाएं

Web Title easy tips for waxing and hair removal on sensitive skin(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k