Thursday, November 7, 2024
HomeBreaking NewsLockdown 3: छत्तीसगढ़ के मजदूरों की होगी वापसी, जल्दी पहुंचेंगी श्रमिक स्पेशल...

Lockdown 3: छत्तीसगढ़ के मजदूरों की होगी वापसी, जल्दी पहुंचेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

13 मई से देश के कई राज्यों से छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लेकर रायपुर आएंगी ट्रेन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की पहल के बाद देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने का रास्ता साफ हो गया है। प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) को लेकर ट्रेनें रायपुर (Raipur) पहुंचने वाली हैं।


छत्तीसगढ़ सरकार की पहल के बाद देश के अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने का रास्ता साफ हो गया है। प्रवासी मजदूरों (Migrant Labours) को लेकर आ रही ट्रेनें रायपुर पहुंचेगी। इस संबंध में जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

रायपुर रेलवे स्टेशन पर 13 मई से देश के कई राज्यों से छतीसगढ के मजदूरों को लेकर ट्रेन के आने की संभावना हैं। जानकारी के अनुसार, 13, 15 और 17 मई को एक-एक ट्रेन यूपी के लखनऊ से और 16 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ट्रेन आने की संभावना हैं। प्रवासी मजदूरों के यहां आने से पहले प्रशासनिक तैयारियां जारी हैं।


जिला प्रशासन ने बनाई अधिकारियों की टीम

रायपुर कलेक्टर ने तीन अधिकारियों की एक टीम गठित की है। इन अधिकारियों में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू, सीएसपी डी सी पटेल और तहसीलदार अमित बेक शामिल हैं। इन मजदूरों के रायपुर पहुंचने के बाद सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए दो-दो बोगियों से मजदूरों को उतारा जाएगा। मजदूरों को यहां मौजूद 12 मेडिकल टीम जांच करेगी। इन सभी की स्वास्थ्य की जांच के बाद बसों से उनके गृह जिलों के क्वारंन्टाइन सेंटर में भेजा जाएगा।

आज बिलासपुर पहुंचेगी गुजरात से ट्रेन

गुजरात के साबरमती से प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर एक ट्रेन रवाना हुई थी। इस ट्रेन के सोमवार को बिलासपुर पहुंचने की संभावना हैं। इन मजदूरों को बिलासपुर से रायपुर के क्वारंटाइन सेंटर लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

लॉकडाउन में फंसे लोगों की वापसी के प्रयास

छत्तीसगढ़ के वैसे मजदूर, छात्र व अन्य लोग लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उनकी वापसी के लिए प्रदेश सरकार ने पहल की है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है। इन ट्रेनों में आने के लिए लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप में एप्लाई करना पड़ेगा।छत्तीसगढ़ सरकार ने इस का लिंक जारी किया है। प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे में छत्तीसगढ़ के श्रमिक, छात्र और संकट में पड़े लोगों के अलावा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही सफर की अनुमति होगी।

वापसी के लिए इस ऑनलाइन लिंक पर होगा रजिस्ट्रेशन

जो लोग छत्तीसगढ़ वापस आना चाहते हैं, उनके लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन लिंक जारी किया है। www.cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx लिंक पर क्लिक कर लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उन्हें इन स्पेशल ट्रेन में आने की अनुमति मिल जाएगी। राज्य सरकार ने इसके अलावा 24 घंटे चलने वाला हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ये नंबर हैं- 0771-2443809, 9109849992, 7587821800, 7587822800, 9685850444, 9109283986, 8827773986

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100