Monday, December 23, 2024
HomestatesChhattisgarhWeather Alert: लू के थपेड़ों से छत्तीसगढ़ परेशान, अब बारिश को लेकर...

Weather Alert: लू के थपेड़ों से छत्तीसगढ़ परेशान, अब बारिश को लेकर मिली ये खुशखबरी, Weather Alert update live heat wave in many areas rainfall in various parts | raipur – News in Hindi

Weather Alert: लू के थपेड़ों से छत्तीसगढ़ परेशान, अब बारिश को लेकर मिली ये खुशखबरी

कुछ जगह मेघ गर्जना के आसार भी हैं.

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही गर्म और शुष्क हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में हीट वेव के हालात बने हुए हैं.

रायपुर. छत्तीसगढ़ गर्मी का सितम झेल रहा है. नौतपा (Nautapa 2020) के शुरुआत से ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं. नौतपा के पहले दिन से ही गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे. गर्म हवाओं के थपेड़े सुबह से ही चलने लगे हैं. वहीं, लू की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने येलो अलर्ट भी जारी किया था. राजधानी रायपुर में भी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. पारा 45 डिग्री के पास पहुंच गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही गर्म और शुष्क हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में हीट वेव के हालात बने हुए हैं. बिलासपुर संभाग में लू चलने की चेतावनी भी दी गई. वहीं, भिलाई के मैत्री बाग में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए शावर की व्यवस्था की गई. लोगों को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक घरों पर ही रहने की सलाह भी दी गई है. अब नौतपा के तीसरे दिन मौसम को लेकर विभाग ने एक अच्छी खबर दी है.

कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो नौतपा के तीसरे दिन लू के थपेड़ों से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. लेकिन कई जिलों में उमस से परेशानियां बढ़ सकती है. वहीं कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. क्योंकि तापमान 45 डिग्री से अधिक है लोग उमस से परेशान हो सकते हैं.मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक स्थित है. हवा की दिशा में परिवर्तन के कारण 27 मई को प्रदेश के सभी संभागों के अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इस वजह से प्रदेश में लू की स्थिति कम हो सकती है. वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की भी संभावना है.

दुर्ग सबसे गर्म
छत्तीसगढ़ में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. दुर्ग सबसे अधिक गर्म रहा जहां तापमान 45.9 तक पहुंचा गया है. वहीं बिलासपुर 45.8, माना रायपुर 44.6 और राजनांदगांव 45.5 तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है. फिर भी लू के आसा बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 

मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रहे युवक की छत्तीसगढ़ में मौत, रिपोर्ट निकली कोरोना पॉजिटिव

रायपुर: कोरोना केस मिलने के बाद ये इलाका बना कंटेनमेंट जोन, 14 दिनों के लिए पूरी तरह सील  

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 27, 2020, 7:56 AM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100