भोपाल। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh IAS MP) ने ऐसा क्या कर दिया कि सोशल मीडिया में वे खूब वायरल होने लगे? हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। दरअसल, राजधानी भोपाल में शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वे एक आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे और बच्चों के साथ ही जमीन पर बैठ गए। कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि खाना कैसा लग रहा है, जवाब में बच्चों ने कहा- अच्छा लग रहा है।
पिछले कुछ दिनों को कलेक्टर को शिकायत मिल रही थी कि भोपाल के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुणवत्ताहीन आहार दिया जा रहा है। इस शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर खुद मैदान में उतरे। कलेक्टर आशीष सिंह ने बच्चों के साथ खाना खाया और गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को तलब करते हुए कहा कि बच्चों के भोजन की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल की 25 आंगनबाड़ियों के बच्चांें को भोजन देने जिम्मा अक्षयपात्र फाउंडेशन को सौंपा है। अब अक्षय पात्र 25 आगनवाड़ी के बच्चों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है।