मैहर– प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मैंहर पहुचे हैं जहां उन्होंने माँ शारदा के मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना कर माँ शारदा का आशीर्वाद प्राप्त किया है दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव नगर में रोड शो कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे फिलहाल सीएम मन्दिर से रोड शो के लिए पहुंच चुकें हैं।
इसके बाद सभास्थल पर सभा को सम्बोधन करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहां मैहर में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी मैहर में मां शारदे लोक का शुभारंभ करेंगे आज ही वहीं धार्मिक नगरीय में शाराब प्रतिबंध लागू हमने कर दिया हूं।
वाइट– मुख्यमंत्री मोहन यादव आदिल खान मैहर