विवादित बयान में कहा गरीबों को खाद्यान्न, मरीजों को दवाई एवं छात्रों को छात्रवृत्ति शराब के पैसे से दे रही सरकार।आठ तारीख को प्रशासनिक अमले के साथ आबकारी विभाग बघवार में शराब दुकान के लिए जगह देखने पहुंचा था जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। वहां रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी ने वहां मीडिया से बात करते हुए एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं शराब के पैसे से चलती हैं। वह शराब की दुकान को खुलवाने के पक्ष में बयान दे रहे थे। उन्होंने कहा इसी पैसे से गरीबी को खाद्यान्न मिलता है।
औषधालयों में औषधि और छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर शराब नहीं बिकेगी तो यह सब योजनाएं बंद हो जाएंगी। प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह का बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। जिस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।