भेरूगढ़ क्षेत्र में आरोपी रुपेश के परिजन पहुंचे अपने घर तो, मृतक के परिजनों ने किया पुलिस के सामने किया हंगामा
देवास देवास में गत दो माह पूर्व 18 जनवरी को शहर की कुम्हार गली में रुपयों के लेनदेन को लेकर दिनदहाड़े एक युवक की जघन्य हत्या हो गई थी। मामले को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आज मुख्य आरोपी के कुछ परिवार के लोग उनके पुराने मकान भेरुगढ़ से सामान लेने के लिए गए तो वहां पर मृतक के परिवारजनों ने हंगामा करते हुए मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के लोगों को समझाईश देकर वहां से हटाया।गत दो माह पूर्व 18 जनवरी को रुपयों के लेनदेने को लेकर कुम्हार गली में आनंद उर्फ छोटू पिता दिनेश कहार उम्र 30 वर्ष की जघन्य हत्या हो गई थी।
इसमें मुख्य आरोपी रुपेश कहार सहित प्रकरण के अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज दोपहर में आरोपी रुपेश कहार के परिजन भेरुगढ़ स्थित पुराने मकान से सामान लेने के लिए गए तो मृतक आनंद के परिजनों ने उन्हें घर में प्रवेश करने से रोका और आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। बताया गया है कि इस दौरान कुछ लोगों ने डंडे भी निकाल लिए थे। सूचना पर नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव व पुलिस बल मौके पर पहुंचा मृतक के परिजनों को समझाईश देकर वहां से हटाया उसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं आरोपी के परिजन को थाना प्रभारी थाने लेकर आ गई थी।मृतक के परिवार वाले विरोध करने लगेनाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र में आनंद उर्फ छोटू की हत्या हो गई थी। आरोपी का घर भेरुगढ़ में है वहां पर उसके पक्ष से दो पुरुष व दो महिलाएं घर का ताला खोलकर जाने लगे तो उसी बीच मृतक के परिवार वाले वहां पहुंचे और विवाद कर विरोध करने लगे। दोनों पक्षों के परिवार वालों को समझाकर वहां से हटाया वहीं आरोपी पक्ष के परिवार वालों को सामान देकर रवाना किया था। मृतक के परिजनों का कहना था कि यह लोग यहां रहेंगे तो विवाद होगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है।
मंजू यादव थाना प्रभारी नाहर दरवाजा