भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा – मेरी बहनों, झूठों से बचना, गद्दारों से बचना। अगर हम भाई-बहन मिलकर एक हो जाएं, तो मैं जमाना बदल दूंगा। चाहे कुछ हो जाए अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आऊंगा। ये दुनिया में कहीं नहीं हुआ, ये देश में कहीं नहींं हुआ है। मैंने तय किया है कि मैं हर महीने अपनी लाड़ली बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए डालूंगा। मेरा मिशन तब पूरा होगा, जब बहनों के खाते में हर महीना 3 हजार रुपए डालूंगा। 10 तारीख को जैसे कर्मचारी का वेतन आता है, वैसे ही 10 तारीख आई और मेरी लाड़ली बहनों के खाते में भी पैसा आ जाएगा। मैं आज सामाजिक क्रांति का शंखनाद करने आया हूंए बहनों की जिंदगी बदलने के संकल्प के साथ आया हूं। उक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा में कहीं। सीएम शिवराज ने यहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में बहनों से संवाद किया और आवासीय भू अधिकार पत्रों का वितरण भी किया।
सीखकर 10 हजार रुपए महीने कमाएंगे युवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते ’सीखो और कमाओ योजना’ शुरू हो रही है.। काम सीखने के बदले युवाओं को 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह दिये जायेंगे। काम सीखने के बाद बाद उन्हें बेहतर रोजगार भी हासिल होगा।
बेटों को भी मिलेगी स्कूटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं में अपने स्कूल में सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने वाली बेटियों के साथ अब बेटों को भी स्कूटी दी जायेगी।
हर महीने 10 हजार कमाएंगी बहनें
बहनों की आय बढ़ाने के बारे में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है आजीविका मिशन से जुड़कर हर बहन की कम से कम आमदनी 10 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा लक्ष्मी सरस्वती हो तुम, गंगा गीता गायत्री हो तुम, सीता सत्या सावित्री हो तुम, तुम्हारी जिंदगी आंसू बहाने के लिए नहीं है। तुम्हें भी आनंद से जीने और मुस्कुराने का अधिकार है।
किसानों को मिलेंगे 12 हजार
किसानों के बारे में चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि किसान भाइयों अब आपको साल भर में ₹12 हजार मिलेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि के ₹6 हजार और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के ₹4 हजार के स्थान पर अब बढ़ा कर ₹6 हजार कर दिए गए हैं।